हर भारतीय एयरलाइन कंपनी की तरह इंडिगो भी अपने ग्राहकों को हर वो सेवा देने की कोशिश करता है जिसके लिए ग्राहक भुगतान करते हैं। सबसे पहले तो आपको बतादें कि आज इंडिगो भारतीय उड्डयन की एक सबसे बड़ी कंपनी के रूप में सामने आई है। आज के समय में घरेलु उड़ान के मामले में इंडिगो एयरलाइन सबसे आगे है। जानकारों की मानें तो इसके पीछे घरेलु उड़ानों के लिए कंपनी के द्वारा सस्ते टिकट का ऑफर देना एक बड़ा कारण है। अगर आप इस कंपनी के विमान सेवा का उपयोग अपने बच्चे के साथ यात्रा करने के लिए करते हैं तो हम आपको बतादें कि यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि, यह कंपनी नवजात शिशु और नाबालिग बच्चों के सफर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। आपको बतादें कि कंपनी की पॉलिसी सात माह से लेकर दो साल तक के बच्चे के लिए अलग है वहीं, दो साल से उपर के बच्चों के लिए इसकी पॉलिसी अलग है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अपने नवजात शिशु या छोटे बच्चे के साथ आप अपने सफर का आनंद कैसे ले सकते हैं।
हम अगर बस या ट्रेन में सफर करते हैं तो हमारे बच्चों के लिए हाफ टिकट ऑफर किया जाता है। अगर आप सीट बुक करते हैं तो बस की बात करें तो वह चाहे प्राइवेट हो या सरकारी यहां भी हाफ टिकट का ऑफर दिया ही जाता है। इसी लिहाज से कई लोगों दिमाग में यह सवाल आता है कि क्या विमान में सफर करने के दौरान भी हाफ टिकट का ऑफर दिया जाता है। तो इसके लिए हम सबसे पहले आपको बता देते हैं कि इंडिगो की विमानों में उन बच्चों के लिए कोई अलग से पॉलिसी नहीं है जिनके लिए आप सीट बुक करते हैं। अगर अपने साथ सफर कर रहे बच्चे के लिए आप सीट बुक करते हैं तो आपको सामान्य शुल्क देना ही होगा। सामान्य शुल्क का मतलब हुआ कि जो किराया आपका लगेगा वही किराया आपके बच्चे का भी लगेगा।
इंडिगो के विमान में अपने बच्चे के लिए सीट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको टिकट बुक करने के दौरान आपना डीटेल्स भरना होगा। उसके बाद आपको अपने बच्चे की जानकारी विमान कंंपनी के साथ साझा करनी होगी। आपको बतादें कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इंडिगो के विमान में अकेले सफर करने की अनुमति नहींं मिलती है। इस प्रोसेस का प्रयोग कर के बच्चों के लिए विमान में टिकट बुक कर सकते हैंः