किसी सफर को अगर आप हवाई माध्यम से करते हैं तो आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आप यात्रा के दौरान किन-किन चीजों को अपने साथ लेकर जा सकते हैं। इस सवाल का सबसे बेहतर जवाब पाना चाहते हैं तो आपको इस विमान कंपनी के नियमावली को पढ़ना चाहिए जिसमें आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा आपको चेक इन करते समय चेक इन लिस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ताकि आप किसी भी तरह की परेशानी में न फंस जाएं। कई लोगों को यात्रा के दौरान अपने ऑफिस का काम करना होता है। तब ऐसी स्थिति में वो सोचते है कि अपने लैपटॉप को अपने साथ कैरी किया जाए। लेकिन, दिम्माग में सबसे पहला सवाल यह आता है कि क्या चेकइन किए गए सामान के साथ हम लैपटॉप को कैरी कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको बतातें हैं कि हवाई यात्रा के दौरान आप अपने लैपटॉप को कैसे कैरी कर सकते हैं। साथ ही यह भी जान लेते हैं कि हवाई यात्रा के दौरान अपने साथ किन-किन चीजों को ले कर जा सकते हैं।
हवाई यात्रा के दौरान कई सारी ऐसी चीजें हैं जिन पर प्रमुख रूप से बहुत सी चीजें बैन होती है। जैसे हथियार, बैटरी, विशेष तरह के खिलौने इत्यादी। वहींं, विमान में खाने पीने की वस्तु, तय सीमा के मुताबिक शराब, मोबाइल, लैपटॉप, पॉवर बैंक इत्यादी को अपने साथ लेकर जा सकते हैं। अगर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर हैं तो आपको कई विमानों के भीतर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है। जहां आप डेटा केबल की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।
अगर आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो अपने लैपटॉप को चेकइन बैक के अलावा केबिन बैग में भी कैरी कर सकते हैं। अपना लैपटॉप कैरी करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लैपटॉप चार्ज रहना चाहिए। जरूरत पड़ने पर सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लैपटॉप को चेक किया जा सकता है। अब लैपटॉप को कैरी करते समय किन बातों को ध्यान में रखना है यह जान लीजिएः
आपको बतादें कि घरेलु हवाई यात्रा के दौरान बहुत ही कम ऐसे विमान होते हैं जिनमें लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था दी जाती है। इसके पीछे का कारण यह होता है कि घरेलु यात्रा अधिकतम दो से तीन घंटे का ही होता है इसीलिए यात्रियों को अपना इलेक्ट्रीक गैजेट पहले से ही चार्ज कर के लाना चाहिए। अगर आप कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा को चुनते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको एयरपोर्ट पर अपना लैपटॉप या मोबाइल चार्ज कर लेना चाहिए क्योंकि, उड़ान के बाद यात्रियों को ज्यादा समय एयरपोर्ट पर ही बिताना होता है।
आपके लैपटॉप की सुरक्षा केवल आप पर ही निर्भर करती है कि आप अपने लैपटॉप को किस तरह कैरी कर रहे हैं। जैसाकि हमने आपको पहले भी बताया कि अपने लैपटॉप को एक सुरक्षित बैग में रखें साथ ही किसी ऐसी वस्तु के साथ लैपटॉप को न रखें जिससे उसे नुकसान पहुंच सकता है। हो सके तो विमान के भीतर लैपटॉप खोलने से बचें।