आपको कहीं घूमने जाना हो या फिर आप योजना बना रहे हैं किसी कॉरपोरेट मीटिंग की और इस दौरान आपके साथ यात्रा करने वाले लोगों की संख्या एक दो नहीं बल्कि एक से ज्यादा लोगों को आपके साथ सफर करना है तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है कि आप अपने फ्लाइट टिकट बुक करेंगे। ऐसे में सामान्य रूप से आप विमान कंपनी की साइट पर जाते हैं और एक-एक कर के सभी सदस्यों के लिए टिकट की बुकिंग करते हैं। अब जरा सोचिए कि अगर आपने साथियों के साथ कहीं जाने के लिए टिकट बुक किया और विमान में सभी लोगों को अलग-अलग रो में सीट मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे। इसी स्थिति में बचने के लिए इंडिगो एयरलाइन अपने ग्राहकों को ग्रुप बुकिंग के सेवा देती है। अगर आप परिवार के साथ घूमने जा रहे हों या फिर किसी कॉर्पोरेट ट्रिप पर जा रहे हों आप इंडिगो के इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि इंडिगो एयरलाइन भारतीय विमान क्षेत्र के एक ऐसी कंपनी है तो देश भर में यात्रियों को काफी सस्ती सेवा प्रदान करती है। केवल देश ही क्यों इंडिगो एयरलाइन विदेशों में भी अपनी सेवा का विस्तार किया है। ताजा आंकड़ों की मानें तो आज के समय में सबसे ज्यादा घरेलु उड़ानें इंडिगो एयरलाइन के द्वारा ही संचालित किया जाता है। भारत के बाहर करीब सात शहरों में यह कंपनी अपनी सेवा देती है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय सेवा के मामले में भी इडिगो काफी सस्ती और बेहतरीन है। इसी तरह से ग्रुप बुकिंग की सेवा ले कर भी आप अपने पैसे का बचत कर सकते हैं। ग्रुप बुकिंग के दौरान कंपनी केवल सीटों की संख्या पूछती है कि आपके साथ कितने लोग सफर करने वाले हैं। इसके बाद आप एक एडवांस अमाउंट देकर सीटों की बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन, उड़ान के साथ दिन पहले आपको सभी यात्रियों के नाम और बकाया राशि कंपनी को देना होता है। नहीं तो आपकी बुकिंग कैंसल हो जाती है और आपके एडवांस अमाउंट को भी जब्त कर लिया जाता है।
अगर आप दोस्तों या परिवार के साथ सफर कर रहे हैं और इस दौरान चाह रहे हैं कि आपको आपकी बुकिंग पर छूट मिले तो आपके लिए ग्रुप बुकिंग से बेहतर कोई दूसरे विकल्प है ही नहीं। इस दौरान विामन कंपनी कस्टमर को कई सारे कस्टमाइज फेयर के विकल्प देती है। जिनका चुनाव कर के आप चाहें तो काफी बचत कर सकते हैं। इस दौरान आप जो भी बचत करेंगे उसका उपयोग आप किसी और काम के लिए कर सकते हैं जैसे कि घूमना, खाना, पीना इत्यादी। आम तौर पर इंडिगो ग्रुप बुकिंग के दौरान 10 से 20 फीसद तक की छूट देती है।
इंडिगो विमान में ग्रुप बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट (https://groupbooking.goindigo.in/) पर जाना पड़ेगा। आपको बतादें कि ग्रुप बुकिंग के लिए इंडिगो की एक अलग वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिनके बारे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं।