हमें अगर कहीं जाना होता है तो हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता इस बात की होती है कि हमें अपने सफर के दौरान किन चीजों को अपने साथ लेकर जाना है और किन चीजों को नहीं, वहीं, अगर हवाई यात्रा करने की बात होती है तो चिंता और भी बढ़ जाती है। दरअसल, ऐसी कई सारी चीजें होती हैं जिन्हें हम हवाई जहाज में अपने साथ लेकर नहीं जा सकते हैं। इसीलिए कई लोगों के मन में यह सवाल आ जाता है कि क्या हवाई जहाज में अपने साथ कंबल लेकर जा सकते हैं या फिर क्या हवाई जहाज में सफर के दौरान यात्रियों के लिए कंबल उपलब्ध कराया जाता है। अगर आप भी किसी सफर पर जा रहे हैं और आपके दिमाग में ये सारे सवाल आ रहे हैं तो चिंता मत कीजिए हम आपके सारे सवालों का जवाब अभी देने जा रहे हैं।
जाहिर सी बात है कि हवाई यात्रा के दौरान केवल लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ही कंबल की सुविधा दी जाती है। यानी कि घरेलु यात्रा के दौरान कंबल की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जाती है। अगर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपको कंबल उपलब्ध कराया जाता है। यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए हवाई जहाज में कंबल के साथ-साथ तकिया भी उपलब्ध काराई जाती है। लेकिन, इस बात की गारंटी नहीं होती है कि कंबल और तकिया कितने आरामदायक होते हैं। ज्यादातर मामलों में विमान में उपलब्ध काराये जाने वाले लंबे सफर के लिए आरामदायाक नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में अब सवाल यह है कि हवाई जहाज में घर से कंबल लेकर जा सकते हैं या नहीं।
अगर आप किसी लंबी यात्रा पर हैं तो आपके लिए सुझाव यहीं होगा कि आप अपने साथ कंबल लेकर जा सकते हैं। हवाई जहाज में यात्रियों को अपने साथ कंबल ले जाने की अनुमति दी जाती है। बस इस दौरान ध्यान रखें कि कंबल आपको हवाई जहाज में इस्तेमाल करना है तो कंबल को अपने उस बैग में रखें जिसे आपको विमान में लेकर जाना है। चेक इन करने के दौरान आपको कंबल को एक अलग ट्रे में रखना होगा। ताकि सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा जांच के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो। अपने बैग में कंबल रखते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उसका वजन ज्यादा न हो क्योंकि, हवाई जहाज में यात्रा करने के लिए आपको एक तय सीमा में ही बैगेज ले जाने की अनुमति होती है।
ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो विमान के भीतर मिलती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल एयरपोर्ट पर आपको पानी और शौचालय की सुविधा ही मिलती है। इसके अलावा आप अगर किसी भी तरह की कोई अन्य सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी के नियमावली के मुताबिक आपको उन सुविधाओं के लिए खुद ही वहन करना होगा। अगर आपको लंबे समय तक एयरपोर्ट पर प्रतिक्षा करनी है और आपको कंबल या तकिए की जरूरत है तो आपको ये चीजें अपने साथ लानी होगी। एयरपोर्ट या हवाई जहाज में अपने साथ आप कंबल,तकिया या चादर लेकर जा सकते हैं।
आप हवाई यात्रा के दौरान घरेलु उड़ान पर हों या फिर अंतरराष्ट्रीय अगर आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो आप हर हाल में विमान कर्मचारी से कंबल की मांग कर सकते हैं। अब आपको कंबल मिलेगा या नहीं यह उपलब्धता के उपर निर्भर करता है।