अगर आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो आपका सामान भत्ता इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस श्रेणी में सफर कर रहे हैं। इसके अलावा किस मार्ग पर सफर कर रहे हैं और कितने लोगों के साथ सफर कर रहे हैं। यहां हम आपको बता दे रहे हैं कि क्लासेज़ के हिसाब से उड़ान के दौरान यात्रियों को अपने साथ कितना लगेज ले जाने की अनुमती है।
इकोनॉमी क्लास: इस दौरान आपको अपने साथ 23 किलो (50 पाउंड) तक के वजन वाले सामान ले जाने की अनुमती है। इस वजन के अंतर्गत आने वाले दो बैगेज के साथ आप सफर कर सकते हैं।
बिजनेस क्लासः प्रति व्यक्ति 32 किलो (70 पाउंड) तक के वजन वाले सामान ले जाने की अनुमती है। यहां भी आप अपने साथ अधिकतम दो बैगेज लेकर जा सकते हैं।
फर्स्ट क्लासः 32 किलोग्राम वजन वाले अधिकतम दो लगेज को अपने साथ ले जाने की अनुमती होती है।
अगर आप एयर इंडिया के विमान में घरेलु यात्रा कर रहे हैं तो इस दौरान केबिन में अपने साथ किसी भी तरह का व्यक्तिगत सामान जैसे कि हैंड बैग, लैपटॉप इत्यादी लेकर जा सकते हैं लेकिन, उसका वजन सात किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, मार्ग के आधार पर इकोनॉमी क्लास में 15 से 25 किलो तक के बैगेज के साथ चेकइन कर सकते हैं जबकि प्रथम श्रेणी में यह सीमा 35 किलोग्राम तक है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान आप अपने साथ केबिन में बैकपैक या कैरीबैग लेकर जा सकते हैं जिसकी अधिकतम सीमा सात किलोग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, अगर चेकइन की बात करें तो इकोनॉमी क्लास में अधिकतम 23 किलो और बिजनेस क्लास में अधिकतम 32 किलो तक के बैगेज के साथ चेकइन कर सकते हैं।
अगर आप किसी बच्चे के साथ सफर कर रहे हैं तो केबिन में ले जाने वाले सामान की सीमा में आपको छूट दी जाती है। जिसमें आप बच्चे के लिए खाने पीने की चीजें अपने साथ लेकर जा सकते हैं। वहीं, एयर इंडिया के विमान में अगर आप घरेलु उड़ान के दौरान तय सीमा से अधिक सामान लेकर जाते हैं तो आपको 400 रुपये से 450 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अतिरिक्त किराया देना पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान इस सीमा को 100 अमेरिकी डॉलर से 200 अमेरिकी डॉलर प्रति यूनिट के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क देना होता है।
अगर आपके बैगेज का वजन तय सीमा से ज्यादा है और आपके साथ जा रहे किसी व्यक्ति के बैगेज का वजन तय सीमा से काफी कम है तो इस स्थिति में आप अपने बैगेज का वजन दूसरे व्यक्ति को ट्रांस्फर नहीं कर सकते हैं। हां, अगर दो या दो से अधिक लोग एक ही पीएनआर पर सफर कर रहे हैं तो इस स्थिति में बैगेज के वजन को एक दूसरे के साथ बांटा जा सकता है।
अगर आप घरेलु यात्रा पर जा रहे हैं तो कभी भी जरूरत से ज्यादा बैगेज पैक न करें। अगर आप किसी एक शहर से दूसरे शहर में मूव कर रहे हैं तो ऐसे में आप अपने सामान को किसी दूसरे माध्यम से भेजवा या मंगवा सकते हैं। कई बार लोग घुमने भी जाते हैं तो जरूरत से ज्यादा लगेज पैक कर लेते हैंं। कुल मिला कर अगर आप यात्रा के दौरान अपनी जरूरत के हिसाब से ही पैकिंग करते हैं तो आप इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देने से बच सकते हैं।