आज मोबाइल और लैपटॉप हमारे जीवन के महत्वपूर्ण संसाधनों में से एक हो गया है। अगर आप किसी ऑफिस में नौकरी कर रहे हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आपको रिमोट वर्किंग की छूट मिली हो तब आप कहीं भी आ और जा तो सकते हैं लेकिन, इस दौरान आपको अपने ऑफिस का काम भी करना जरूरी होता है। तो ऐसे में मोबाइल और लैपटॉप कैरी करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। अब मान लीजिए कि अगर आप किसी विमान में सफर कर रहे हैं और ऐसी स्थिति में आपके मोबाइल फोन की बैट्री लो हो जाती है या फिर आपका फोन बंद हो जाता है तो आप ऐसी स्थिति में क्या करेंगे। अब आपको हर हाल में ऐसी सुविधा की जरूरत पड़ेगी जिससे आप अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकें। लेकिन, कई लोगों के मन में यह भी सवाल आता कि क्या हवाई जहाज में अपने मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है? तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम यही जानने की कोशिश करते हैं... और जानते हैं कि मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के लिए विमानों में किस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
आप जब कभी भी यात्रा करते हैं तो अपने साथ कुछ जरूरी वस्तुओं को हमेंशा रखते हैं। जैसे मोबाइल चार्जर, लैपटॉप चार्जर, स्मार्ट वॉच चार्जर इत्यादी। ट्रेन में आपने तो आमतौर पर ऐसे शॉकेट देखे होंगे जिनके इस्तेमाल से आप मोबाइल, लैपटॉप या कोई भी छोटा मोटा उपकरण चार्ज कर सकते हैं। लेकिन, हवाई जहाज की बात अलग होती है। विमान में आप अपना चार्जर अपने साथ लेकर तो जा सकते हैं लोकिन उनका इस्तेमाल कर के अपने मोबाइल को चार्ज नहीं कर सकते हैं। लेकिन हम यह भी नहीं कह रहे हैं कि आप मोबाइल चार्ज नहीं कर सकते हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं कि हवाई जहाज में मोबाइल चार्ज करना सुरक्षित है या नहीं।
जब कभी भी आपका विमान टेकऑफ या लैंड होता है तब ऐसी स्थिति में आपने ध्यान दिया होगा कि हवाई जहाज के भीतर मौजूद कर्मचारी सभी इलेक्ट्रिक उपकरणोंं को बंद करने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए कहा जात है क्योंकि जब विमान उड़ान भर रहा होता है या फिर अपने गंतव्य पर उतर रहा होता है ऐसी स्थिति में पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच में बातचीत होती है। इस बातचीत के बीच में किसी भी तरह का कोई डिस्टरवेंस न आए इसके लिए आपके इलेक्ट्रिक उपकरणों को बंद करने की सलाह दी जाती है। लेकिन, उड़ान भरने के बाद आप उपकरणों को एक बार फिर से चालू कर सकते हैं।इसी तरह से विमान में तुरंत बैठने के बाद आपके लिए मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज करना सुरक्षित फैसला कभी नहीं हो सकता है। हां उड़ान भरने के बाद आप अपने इलेक्ट्रिक उपकरणों को चार्ज कर सकते हैं। लेकिन, चार्जिंग के दौरान सलाह यही दी जाती है कि उपकरणों को बंद रखें।
आप अगर चाहें तो अपने कैरी बैग में पोर्टेबल चार्जर को कैरी कर सकते हैं लेकिन यात्रा के दौरान आप अपने चेक-इन बैग में इसे लेकर नहीं जा सकते हैं। पोर्टेबल चार्जर कैरी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसकी बैटरी रेटिंग 100Wh की ही हो अगर आपके चार्जर की बैटरी रेटिंग 100-160Wh के बीच है तो आपको ऐसी स्थिति में एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसे ले जाने के लिए अनुमति लेनी होगी। 160Wh से ज्यादा रेटिंग वाली बैटरी विमान में अपने साथ ले जाने की अनुमती नहीं होती है। अपने कैरी बैग में पोर्टेबल चार्जर को रखते समय ध्यान रखें कि वह पूरी तरह से चार्ज हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो एकरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों के द्वारा पोर्टेबल चार्जर को हटाया जा सकता है।
अगर आपने कभी विमान में सफर किया होगा तो हो सकता है कि आपको विमान के भीतर मोबाइल चार्ज करने के लिए कोई पोर्ट या फिर प्लग सॉकेट न दिखा हो। अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कौन सा विमान होता है जिसमें मोबाइल फोन या लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा दी जाती है। तो हम आपको बतादें कि अगर आप घरेलु उड़ान भरते हैं तो ज्यादा संभावना होती है कि आपको विमान में मोबाइल चार्जिंक के लिए कोई पोर्ट न दिखे। क्योंकि ज्यादातर मामलों में घरेलु उड़ानें दो से तीन घंटे के अंतराल के लिए ही होती हैं। हां अगर आप इंटरचेंज करते हुए हवाई यात्रा कर रहे हैं तब ऐसी स्थिति में आपको एयरपोर्ट पर कुछ घेटों के लिए प्रतीक्षा करनी होती है तब आप एयरपोर्ट स्टेशन पर अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान आपको ज्यादातर विमानों में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए पोर्ट की सुविधा उबलब्ध कराई जाती है। हो सकता है कि इस दौरान आपको लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा न मिले। लेकिन, यूएसबी पोर्ट की सुविधा जरूर मिलती है जहांं आप डेटा केबल की मदद से फोन को चार्ज कर सकते हैंं।