सफर करने से पहले दो चीजों का हमें विशेष कर ध्यान रखना होता है। पहली चीज है रहने की जगह और दूसरी है आपकी ट्रांसपोर्टेशन यानी कि आप सफर कैसे करने वाले हैं। अगर इन दो जगहों पर आप अपने लिए पैसे बचा लेते हैं तो समझिए कि आपका ट्रिप काफी सस्ते में होने वाला है। हालांकि, आप अपने सफर को किस माध्यम से करते हैं यह भी काफी महत्वपूर्ण है। किसी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए हवाई यात्रा का चुनाव करना आपका काफी समय बचा देता है। लेकिन, अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आप सस्ती हवाई टिकट खरीदेंगे कैसे, तो चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जो आपको आपके पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
फ्लाइट टिकट की बुकिंग के दौरान समय का काफी महत्व होता है। जैसे कि आप अपने लिए टिकट की बुकिंग कब कर रहे हैं। यात्रा के कितने पहले बुकिंग की जा रही है इत्यादी। कभी भी हमें अपनी टिकट की बुकिंग यात्रा के तुरंत पहले नहीं करनी चाहिए। कई बार हम कहीं यात्रा की योजना तो बना लेते हैं लेकिन, टिकट की बुकिंग के बारे में नहीं सोचते है और यात्रा से एक या दो दिन पहले अपनी बुकिंग करते हैं। ऐसे में आपके टिकट की कीमत काफी बढ़ जाती है और आपको नुकसान हो जाता है। इसी लिए कभी भी अपना एयर टिकट एडवांस में बुक कर लेना चाहिए।
टिकट बुक करने के लिए सीधे किसी भी विमान कंपनी की साइट के माध्यम से आपको टिकट बुक करना थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इसके अलावा ट्रैवल साइट पर आप एक साथ कई कंपनियों के टिकट को आप कंपेयर कर सकते हैं। इससे आपको यह पता चल जाता है कि कौन सी कंपनी सस्ती टिकट दे रही है।
आपको अगर किसी विशेष स्थिति में ट्रैवल नहीं करना हो तो आप अपने ट्रैवल प्लान को किसी ऐसे दिन बना सकते हैं जो दिन विशेष न हो, जैसे कि कोई त्योहार न हो या फिर वह दिन सप्ताहांत का न हो इत्यादी। आमतौर पर इन दिनों में टिकट काफी महंगा मिलता है।
ट्रैवल साइट्स पर जाकर अपने लिए टिकट बुक करने से एक और फायदा यह होता है कि ये ट्रैवल कंपनियां हमेंशा अपने यात्रियों को किसी कूपन या प्रोमो कोड की मदद से छूट देती हैं। इसके लिए बस आपको टिकट बुक करते समय यह देखना होता है कि कौन सी ट्रैवल कंपनी यात्रा के समय आपको बेहतरीन ऑफर दे रही है।
जाहिर सी बात है कि अगर आप कहीं जा रहे हैं तो वहां से आपको लौटना भी होगा तो ऐसी स्थिति में एक तरफ का टिकट न कर के एक बार में ही दोनों तरफ की बुकिंग कर लें। इससे आपका अच्छा खासा पैसा बच सकता है। साथ ही टैक्स जैसे डिडक्शन में भी आपको रियायत मिल जाती है।
उन विमानों में सस्ती टिकटें मिल जाती है जो एक से ज्यादा शहरों से होकर आती हैं। इस तरह के विमानों में समय ज्यादा लगता है। टिकट बुकिंग के पहले आपको वेबसाइट पर ऐसी टिकटें दिख जाती हैं जो एक से ज्यादा स्टॉपेज वाली विमानें होती हैं। अगर आपको किसी निर्धारित समय में ही अपने गंतव्य तक न पहुंचना हो या समय की कोई पाबंदी न हो तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं।
अगर आपके डेस्टिनेशन के आस-पास एक से ज्यादा हवाई अड्डे हैं तो आपको सभी हवाई अड्डों पर जाने वाले फ्लाइट के दाम चेक कर लेने चाहिए। इससे आपको काफी सस्ती टिकटे मिल जाती हैं। हालांकि, अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए आपको फिर से बस या ट्रेन का सफर करना पड़ सकता है तो इसमें लगने वाले खर्चे को भी एक बार देख लें।