अगर आपने कोई पालतू जानवर पाल रखा है तो आपके लिए कहीं घूमना फिरना काफी चुनौती भरा हो सकता है। हां, अगर आपके घर में कोई नौकर हो तब तो बात कहीं ठीक है। लेकिन, नौकरों पर भी बहुत हद तक भरोसा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अपने पालतू जानवर को अपने साथ ले जाना ही आपके पास आखिरी विकल्प बच जाता है। अब बात आती है कि आपका सफर कैसे होने वाला है। अगर आप रेलवे से सफर कर रहे हैं तो रेलवे में अपने पालतू जानवर के साथ सफर करना थोड़ा आसान है। हालांकि, अगर आप किसी बड़े नस्ल के कुत्ते के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंटेशन करने होते हैं। जिसमें आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन, क्या भारत में पालतू जानवर के साथ हवाई जहाज में सफर कर सकते हैं? क्या हवाई जहाज में पालतू कुत्ते के साथ सफर कर सकते हैं? इन सवालों का जबाव हम अक्सर ढूंढते रहते हैं। तो चलिए आज आपके इन्हीं सवालों का जबाव हम दे देते हैं। आपको बताते हैं कि हवाई जहाज में पालतू जानवर के साथ सफर करने के क्या नियम होते हैं।
फ्लाइट में पालतू कुत्ते के साथ कैसे कर सकते हैं सफर
पूर्व में भारत सरकार के अधीन आने वाली एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया की तरफ से विमान में पालतू कुत्ते के साथ सफर करने के लिए कुछ नियम बनाए गए थें। जिनका पालन अभी भी किया जाता है।
- अगर आप अपने पालतू कुत्ते के साथ हवाई जहाज की यात्रा कर के किसी एक शहर से दूसरे शहर में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके कुत्ते का वैक्सिनेशन अप टू डेट रहना चाहिए।
- इसके अलावा जरूरी है कि आपके कुत्ते का वजन पांच किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- इसका मतलब यह हुआ कि या तो आपका कुत्ता टॉय ब्रीड का होना चाहिए या फिर वह अभी छोटा होना चाहिए।
- अगर आप इन सभी कसौटी पर खरे उतरते हैं तो एक कंटेनर में डाल कर अपने जानवर के साथ सफर कर सकते हैं।
- अगर आप एयर इंडिया की फ्लाइट से देश में कहीं सफर कर रहे हैं तो आपको कप्तान की मंजूरी लेनी होगी।
- फ्लाइट कमांडर की अनुमती के बाद आप अपने कुत्ते के साथ सफर कर सकते हैं।
- अगर आप विदेश में अपने कुत्ते के साथ सफर कर चाहते हैं तब भी आपको इन घरेलु नियमों का पालन करना होगा।
- इसके अलावा आप जिस भी देश में जा रहे हैं आपको वहां के एयरपोर्ट अथॉरिटी की मंजूरी लेनी होती है।
- ऐसा जरूरी नहीं कि भारत के हर एयर लाइन में यह नियम लागू हो अलग-अलग एयर लाइन के अलग नियम हो सकते हैं।
फ्लाइट में किसी अन्य पालतू जानवर के साथ कैसे कर सकते हैं यात्रा
- आप जिस भी जानवर के साथ सफर करना चाहते हैं आपको उसका टिकट अलग से बुक करना होगा।
- उस जानवर का वजन पांंच किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- पालतू जानवर के सभी वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट आपके पास होने चाहिए।
- इसके अलावा आपके पास 48 घंटे पुराना मान्यता प्राप्त डॉक्टर से बनवाया गया फिटनेस सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
- आपके पास जो भी जानवर है उसके लिए आपके पास एक कंटेनर जरूर होना चाहिए।
- अगर आपके पालतू जानवर का वजन पांच किलो से ज्यादा हो तो उसे कार्गो विमान में सफर करना होगा।
- पालतू जानवर के मुंह पर आपको जाली लगा कर रखना होगा।
- किसी भी उड़ान के समय एक फ्लाइट में केवल दो ही जानवर को ले जाने की अनुमती है।
- वहीं, अगर कोई विमान लंदन होकर जा रही है तो उसमें पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमती नहीं होती है।
पालतू जानवर को लेकर क्या हैं एयर इंडिया के अन्य नियम
- केबिन में या पैसेंजर फ्लाइट में आप केवल पालतू कुत्ते या बिल्ली के साथ ही सफर कर सकते हैं।
- केबिन में यात्रा करने के लिए पालतू जानवर की उम्र आठ सप्ताह से कम होनी चाहिए।
- वहीं, कार्गो होल्ड में सफर करने के लिए तीन महीने या उससे अधिक होनी चाहिए।
- गर्भ धारण किए हुए जानवर को फ्लाइट में ले जाने की अनुमती नहीं होती है।
- अगर 48 घंटे पहले किसी जानवर ने बच्चे को जन्म दिया है तो उसके लिए एयर लाइन कंपनी को सूचित करना होगा।
पालतू जानवर के साथ फ्लाइट में विदेश कैसे जा सकते हैं?
- पालतू जानवर के साथ फ्लाइट में विदेश यात्रा करने के लिए और देश के भीतर यात्रा करने के लिए नियम लगभग एक ही हैं।
- अगर आप लंबी दूरी का सफर कर रहे हैं तो उसके खाने के कटोरे को भर कर रखें क्योंकि उड़ान के बाद जानवर को भोजन नहीं दिया जाएगा।
- यात्रा से पहले संबंधित विमान कंपनी के हेल्पलाइन पर बात जरूर कर लें।
कैसे करा सकते हैं अपने पालतू जानवर की बुकिंग
- अपने पालतू जानवर के वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट और उससे जुड़े कागजात के साथ चेकइन काउंटर पर पहुंचें।
- आपका पालतू कुत्ता या कोई अन्य जानवर किसी कंटेनर में ही होना चाहिए।
- बुकिंग के लिए आपको उड़ान के कम से कम 72 घंटे पहले एयर पोर्ट पर पहुंचना होगा।
- बता दें कि जानवरों की बुकिंग के लिए इंडियन एयर लाइन मल्टी सिटी बुकिंग की अनुमती नहीं देती है।
- अपने पालतू जानवर की बुकिंग आप शहर में मौजूद टिकटिंग काउंटर से भी कर सकते हैं।
पालतू जानवरों के साथ यात्रा करने के लिए क्या है शुल्क
- आपको आपके जानवर और उसके वजन के हिसाब से शुल्क देना होगा।
- भले ही आप अपने टिकट पर मौजूद लगेज सीमा का इस्तेमाल किया हो या नहीं, आपको जानवर के वजन के हिसाब से पैसा देना ही होगा।
- पालतू जानवर के लिए आपको जो भी शुल्क देने होंगे वो आपके पालतू जानवर के साथ मौजूद वस्तुओं के हिसाब से देना होगा।
- पालतू जानवर के साथ जो सामान ले जा सकते हैं उनमें उसका खाना, पिंजरा, कंटेनर, तौलिया, साबुन शैम्पु और दवाईयां शामिल है।
पालतू जानवरों को साथ ले जाने के कुछ टिप्स
- अपने पालतू जानवर को शांत रखें।
- एक ऐसे कंटेनर में अपने पालतू को रखें जिसमें वो कम से कम घूम या मुड़ सके।
- कम समय तक हवा में रहने वाली फ्लाइट में ही अपने पालतू को ले जाएं।
- उसके कंटेनर कुछ खाने या पीने की वस्तु न रखें।
- यात्रा से पहले उसे ज्यादा भोजन न दें।
- आप अगर कहीं लंबी छूट्टी पर नहीं जा रहे हैं तो उसे अपने साथ ले जाने से बचें।