हमारे बारे में
ट्रैवोमिंट ऑनलाइन ट्रैवल सेवा देने वाली दुनिया की प्रमुख ट्रैवल कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी। मौजूदा समय में दुनियाभर के पांच मिलियन से ज्यादा उपभोगता कंपनी की सेवा प्राप्त कर चुके हैं और इससे संतुष्ट हैं। ट्रैवोमिंट का मुख्यालय वाल्डोर्फ, मैरीलैंड (यूएसए) में स्थित है। ट्रैवोमिंट का मकसद यात्रा को लेकर लोगों के मन में जो विपरीत धारणाएं हैं उसे बदलना है। इसके लिए हमारी एक समर्पित टीम निरंतर प्रयास करती रहती है। जो लोग घूमने फिरने के शौकीन हैं उन्हें ट्रैवोमिंट आकर्षक कीमतों में ऑनलाइन टिकट प्रदान करती है। हमारा मकसद केवल यात्रा जगत में व्यापार करना नहीं है बल्कि अपने ग्राहकों को हर वो मदद व सेवा देना है जिसकी उन्हें जरूरत हैं। इसी मकसद को पूरा करने के लिए हमारे ग्राहक सेवा अधिकारी हर समय आपके लिए उपलब्ध रहते हैं।

मौजूदा समय में दुनियाभर में 600 से अधिक विमान कंपनियां संचालित हैं। जोकि यात्रियों को अपनी निरंतर सेवाएं दे रही हैं। इनमें से कुछ कंपनियां आत्मनिर्भर हैं तो कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो दूसरी कंनियों के साथ साझेदारी कर के अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही हैं। विमान कंपनियां आपस में साझेदारी इसलिए करती हैं ताकि, हवाई क्षेत्र में अपने नेटवर्क का और भी बड़ा किया जा सके। लेकिन, कुछ विमान कंपनियों के पास ऐसे सहयोगी नहीं है इसी कारण से उनकी पहुंच सीमित हो जाती है और कई गंतव्यों तक नहीं पहुंच पाती हैं।

ट्रैवोमिंट इसी सीमा को समाप्त करना चाहती है। हम यात्रियों के लिए एक बेहतरीन योजना तैयार करते हैं ताकि, यात्रियों को किसी भी गंतव्य पर पहुंचने में कोई भी परेशानी न हो। इतना ही नहीं यहां आपको अन्य ट्रैवल प्लानर कंपनियों की तुलना में करीब 25 फीसद सस्ती सेवाएं मिलती है। इतना ही नहीं कुछ मामलों में हम अपने यात्रियों को 60 फीसद तक सस्ती सेवा प्रदान करते हैं।

अनगिनत एयरलाइंस और फ्लाइट डेटा एग्रीगेटर्स के माध्यम से फ्लाइट डेटा को कलेक्ट कर के ट्रैवोमिंट ने एक हाई-लेवल डेटाबेस तैयार किया है। इसकी मदद से यात्रियों को उनकी जरूरत के हिसाब से बेहतरीन फ्लाइट का विकल्प प्रदान किया जाता है। यह उन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद होता है जिनके पास वक्त की कमी होती है और कम अवधि में अपनी यात्रा को पूरा करना चाहते हैं। अगर यही काम आप मैन्यूअल तरीके से करते हैं तो आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है। अगर किसी यात्री को उसके सटीक गंतव्य के बारे में जानकारी नहीं है तो भी कोई परेशानी की बात नहीं है। ट्रैवल साइट एक आधुनिक एल्गोरिदम पर काम करता है। जहां आप कुछ मामूली जानकारियों की मदद से अपने गंतव्य तक की बुकिंग प्राप्त कर सकते हैं।
partner-icon-iataveri12mas12visa12