परिवार या दोस्तों के साथ सफर पर जा रहे हैं तो हवाई सफर के दौरान आपको ग्रुप बुकिंग का विकल्प चुनना चाहिए। इस तरह की बुकिंग में यात्रियों को कई सारी सुविधाएं मिल जाती है। जैसे कि आपको किराए में छूट मिलती है। मनपसंद सीट पर सफर कर सकते हैं साथ ही आपको एयरपोर्ट पर चेकइन के दौरान भी कई सारी सुविधाओं का लाभ मिलता है। लेकिन, ध्यान रखें कि इंडिगो में ग्रुप बुकिंंग और ग्रुप कैंसलेशन को लेकर कुछ नियम और कानून बनाए गए हैं। जिनका पालन करना जरूरी है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका काफी नुकसान हो सकता है।
ग्रुप बुकिंग को लेकर क्या है इंडिगो के नियम
- अगर आप ग्रुप बुकिंग कर रहे हैं तो सबसे जरूरी है कि समूह में कम से कम सात लोग होने चाहिए।
- ग्रुप बुकिंग का पेमेंट आप दो बार में कर सकते हैं लेकिन उड़ान के 15 दिन पहले ही आपको ड्यू क्लियर करना होगा नहीं तो आपकी बुकिंग कैंसल हो जाएगी और ए़डवांस अमाउंट को जब्त कर लिया जाएगा।
- यात्रा के दौरान हर यात्री के पास वैध आईडी कार्ड होनी चाहिए नहीं तो उड़ान भरने की अनुमती नहीं मिलेगी।
- समूह में यात्रा कर रहे लगों को घरेलु उड़ान के लिए उड़ान से 90 मिनट पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए 180 मिनट पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा।
- अगर आप किसी एजेंट के माध्यम से टिकट की बुकिंग कराते हैं तो आपको सामान्य किराया से 3.5 फीसद अधिक शुल्क देना होता है जोकि सेवा शुल्क होता है।
- भारतीय रुपया के अलावा अगर किसी और करेंसी में पेमेंट की जाती है तो किराया में बदलाव होना सामान्य बात है।
- इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी जब चाहे तब इन नियमों में बदलाव कर सकती है।
- समूह बुकिंग के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों के नाम उड़ान से सात दिन पहले साझा करना होता है।
कैसे कैंसल कर सकते हैं इंडिगो की ग्रुप बुकिंग?
- आप अपनी ग्रुप बुकिंग को एजेंट या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर कैंसल कर सकते हैं।
- ऑनलाइन ग्रुप बुकिंग को कैंसल करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट(www.goindigo.in) पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको मैनेज बुकिंंग के विकल्प का चुनाव करना होगा।
- अब यहां अपने टिकट का विवरण जैसे बुकिंग नंबर और मेल आईडी डालें।
- इसके बाद सबमिट बटन इसके बाद आपके सामने यात्रा करने वाले लोगों की जानकारी आ जाएगी।
- यहां जिन लोगों के टिकट को कैंसल करना है उनके नाम को टिक कर के आप टिकट कैंसल कर सकते हैं।
ग्रुप कैंसलेशन पर कितना शुल्क लेती है इंडिगो
यदि आप इंडिगो की फ्लाइट में ग्रुप बुकिंग को कैंसल करते हैं तो आपको उड़ान के कम से कम 48 घंटे पहले ही टिकट को कैंसल करना होगा नहीं तो 100 फीसद किराया विमान कंपनी के द्वारा जब्त कर लिया जाता है। टिकट कैंसल कराने पर विमान कंपनी द्वारा प्रति टिकट 25 फीसद या फिर 1500 रुपये का शुल्क(दोनों में से जो भी कम हो) काटा जाता है।